Last Updated: Tuesday, March 27, 2012, 09:34
लंदन : चर्चित सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक सिर्फ आपको बिछड़े हुए दोस्तों से ही मिलाने का काम नहीं करता बल्कि ‘दुश्मनों’ को भी सूची बनाकर रखने की सुविधा प्रदान करता है।
फेसबुक उपयोक्ता अब एक नए एप्लिकेशन के जरिए अपने शत्रुओं की सूची बना सकेंगे। फेसबुक उपभोक्ता मुफ्त में उपलब्ध ‘एनमीग्राफ’ के जरिए अपने दुश्मनों की सूची अपने एकाउंट से जोड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, फेसबुक पर मौजूद किसी उत्पाद, व्यक्ति अथवा कंपनी के खिलाफ ‘जंग’ की घोषणा भी कर सकते हैं।
अखबार डेली मेल मे छपी खबर के मुताबिक, जैसे ही आप किसी को दुश्मन घोषित करते हैं वह आपके एकाउंट में ‘दुश्मनों की सूची’ में दिखने लगेगा और इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले दूसरे लोग भी इसे देख सकेंगे।
एप्लिकेशन का विकास करने वाले डलास स्थित टेक्सास विश्वविद्यालय के डीन टेरी ने इसे ‘सोशल मीडिया ब्लासफेमी’ (धर्म निंदा का अपराध) बताया है। उनका अनुमान है कि आगे फेसबुक इस एप्लिकेशन को हटा देगा।
30 लाख से अधिक लोगों द्वारा हस्ताक्षरित एक याचिका में फेसबुक में ‘नापसंद’ बटन उपलब्ध कराने की मांग की गई है। लेकिन अभी तक वेबसाइट इसे उपलब्ध नहीं करा सकी है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 27, 2012, 15:04