Last Updated: Wednesday, April 18, 2012, 06:36
वॉशिंगटन : भारत ने मोरक्को के सामने नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के कथित मास्टरमाइंड डेविड कोलमन हेडली की पूर्व पत्नी फैजा उल्तलहा के प्रत्यर्पण की मांग रखी है।
फैजा के प्रत्यर्पण की मांग इसलिए रखी गई है क्योंकि भारत का मानना है कि 2008 के मुंबई हमलों के बारे में उसके पास जानकारी और कुछ अहम सवालों के जवाब होंगे। शिकागो के एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, यदि फैजा सहयोग करती है तो भारतीय अधिकारियों को उम्मीद है कि वह लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज मुहम्मद सईद के बारे में जानकारी देने की पेशकश कर सकती है। टीवी चैनल ‘डब्लूएलएस-टीवी-डीटी’ को दिए एक साक्षात्कार में हेडली की दूसरी पत्नी फैजा ने कहा कि उसने अमेरिकी अधिकारियों से कहा था कि ऐसे हमलों की आशंका है लेकिन उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया।
गौरतलब है कि जब हेडली ने संभावित आतंकवादी हमलों के लिए जगहों का दौरा किया था उस वक्त फैजा अपने पति के साथ दो बार मुंबई के दौरे पर आई थी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 18, 2012, 12:06