Last Updated: Friday, April 27, 2012, 09:11
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अदालत की अवमानना के मामले में कसूरवार करार देने से देश के पहले से ही उथलपुथल भरे और धुंधले सियासी हालात में और अराजकता पैदा हो गयी है।
मीडिया में कहा गया है कि दशकों तक सैन्य शासन की चपेट में रही देश की सरकारी संस्थाएं सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मजबूत तो हुई हैं लेकिन अब सियासी हालात पहले से भी ज्यादा अस्पष्ट हो गए हैं।
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानने से इंकार करने के बाद शीर्ष न्यायालय की सात सदस्यीय पीठ की ओर से कल प्रधानमंत्री गिलानी को एक मिनट के भीतर दोषी करार देकर सांकेतिक सजा दिए जाने की खबर आज देश के सभी अंग्रेजी और उर्दू अखबारों के पहले पन्ने पर छायी रही ।
अंग्रेजी अखबार ‘दि न्यूज’ ने मोटे-मोटे अक्षरों में बड़ा सा शीषर्क लगाया ‘गिल्टी बट फ्री’ यानी कसूरवार तो करार दिए गए लेकिन अब आजाद हैं । जबकि ‘डेली टाइम्स’ ने शीषर्क लगाया ‘ऑल इन 32 सेकंड्स- कनविक्टेड, जेल्ड, फ्रीड’ यानी सब कुछ 32 सेकंड्स के भीतर हुआ- दोषी करार दिया गया, जेल हुई और वह रिहा भी हुए।’ जानेमाने अखबार ‘डॉन’ ने लिखा, ‘डाउन बट नॉट आउट’ यानी निराश तो हैं पर सत्ता से बेदखल नहीं। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 27, 2012, 14:41