Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 19:45
लंदन : मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक के बंद हो चुके अखबार ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के लिए फोन हैकिंग करने के आरोपों के मामले में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के पूर्व प्रेस सचिव एंडी कौलसन और छह अन्य लोग आज अदालत में पेश हुए। यह समूह आज वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुआ।
कौलसन और अखबार के छह सदस्यों के खिलाफ अक्तूबर 2000 से अगस्त 2006 के बीच फोन हैक करने और संबंधित मामलों का आरोप है। कौलसन और निजी जांचकर्ता ग्लेन मुलकैर समेत सभी लोगों ने आज हुई संक्षिप्त सुनवाई में केवल अपने नाम और पते की पुष्टि के लिए बात किया। इस मामले में अब उनकी अगली पेशी 26 सितंबर को साउथवॉक क्राउन कोर्ट में होनी है।
टैबलॉयड ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के पूर्व संपादक कौलसन, पूर्व प्रबंध संपादक स्टुअर्ट कुट्टनर, पूर्व समाचार संपादक ग्रेग मिस्किव, पूर्व समाचार प्रधान इआन एडमंडसन, पूर्व मुख्य संवाददाता नेविले थुर्लबेक और पूर्व संवाददाता जेम्स बेदरअप के खिलाफ कुल 19 आरोप हैं। समूह में शामिल सभी लोगों ने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है। अखबार की पूर्व संपादक रेबेका ब्रुक्स भी तीन सितंबर को साउथवॉक क्राउन कोर्ट में पेश होने वाली हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 19:45