Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 17:21

लंदन : फोन हैकिंग मामले के बाद ब्रिटेन की टेलीविजन नियामक संस्था ऑफकॉम ने आज रूपर्ट मर्डोक के टीवी चैनल ‘स्काई’ को क्लीन चिट दे दी लेकिन उसने इस कांड में स्काई के पूर्व अध्यक्ष जेम्स मर्डोक की भूमिका के लिए उनकी आलोचना की है।
फोन हैकिंग में शामिल ‘न्यूज ग्रुप न्यूजपेपर्स’ समूह के अखबारों से स्काई का कोई संबंध नहीं था लेकिन नियामक संस्था ने टीवी चैनल के खिलाफ भी जांच शुरू की क्योंकि वह न्यूज कॉरपोरेशन का हिस्सा था। मर्डोक के पास स्काई के 39 प्रतिशत हिस्से का मालिकाना हक है।
ऑफकॉम लगातार इस बात पर नजर रखता है कि जिन कंपनियों को टीवी चैनल या अन्य मीडिया लाइसेंस दिए जाते हैं वह उसके लिए उपयुक्त हों। अपनी रिपोर्ट में ऑफकॉम ने कहा है कि स्काई लाइसेंस पाने के लिए उपयुक्त है लेकिन उसने फोन हैकिंग मामले में जेम्स मर्डोक की भूमिका के लिए उनकी आलोचना की है।
ऑफकॉम ने कहा है, ‘आज तक इस बारे में कोई सबूत नहीं मिला है कि न्यूज ऑफ द वर्ल्ड और द सन अखबार द्वारा किए गए या उनपर आरोपित गलत कामों में स्काई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लिप्त था। ऑफकॉम मानता है कि फिलहाल मौजूद सबूतों और सभी संभव तथ्यों को देखने के बाद स्काई अपना प्रसारण लाइसेंस बरकरार रखने के लिए उपयुक्त है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 20, 2012, 17:21