फोन हैकिंग मामला: रेबेका पर आरोप तय - Zee News हिंदी

फोन हैकिंग मामला: रेबेका पर आरोप तय




लंदन : ब्रिटेन के बहुचर्चित फोन-हैकिंग मामले में समाचार पत्र 'न्यूज आफ द वर्ल्ड' की पूर्व सम्पादक रेबेका ब्रूक्स और उनके पति चार्ली पर मंगलवार को औपचारिक रूप से आरोप तय किए गए। दोनों लोगों पर न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए साजिश रचने का आरोप है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रूक्स के तीन सहयोगियों, समाचार पत्र 'न्यूज इंटरनेशनल' के सुरक्षा प्रमुख पर भी आरोप तय हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में 13 जून को पेश होंगे। इन लोगों पर पुलिस से दस्तावेज एवं कम्प्यूटर छिपाने का भी आरोप है।

 

ब्रूक्स एवं उनके पति ने इस कार्रवाई को 'अन्यायपूर्ण' बताया है। उल्लेखनीय है कि मामले में 18 महीनों तक चली जांच के बाद अभियोग लगाया गया है। स्कूली छात्रा मिली डॉउलर की हत्या से जुड़ा ऑडियो संदेश जब पकड़ा गया उस समय ब्रूक्स 'न्यूज आफ द वर्ल्ड' की सम्पादक थीं। मामला उजागर होने पर ब्रिटेन की राजनीति में भूचाल आ गया।

 

ब्रूक्स ने फोन हैकिंग मामले में अपना नाम जुड़ने पर जुलाई 2011 में 'न्यूज इंटरनेशनल' के मुख्य कार्यकारी पद से इस्तीफा दे दिया और इसके बाद इस समाचार पत्र का प्रकाशन बंद हो गया।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 23:16

comments powered by Disqus