Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 18:51

लंदन : न्यूज इंटरनेशनल की पूर्व शीर्ष अधिकारी और मीडिया मुगल रूपर्ट मडरेक की नजदीकी सहयोगी रेबेका ब्रुक्स और उनके पति तथा चार अन्य लोगों को फोन हैकिंग कांड में न्यायिक हिरासत में बाधा डालने के आरोप में जमानत दे दिया। अब बंद कर दिये गये अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड में फोन हैकिंग विवाद से जुड़े छह लोगों को 22 जून तक जमानत दे दिया गया।
रेबेका (44) और घुडदौड़ के प्रशिक्षक उनके पति चार्ल्स ब्रुक्स और चार अन्य सहयोगी सबसे पहले फोन हैकिंग कांड के संबंध में चल रही कई जांचों के संबंध में आरोपों का सामना करेंगे। वे आज वेस्ट मिनिस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में आज पेश हुये।
न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डाले के आरोपी अंतिम चर्चित ब्रिटेन निवासी उपन्यासकार जेफ्री आर्चर हैं जो वर्ष 2001 में दोषी ठहराये गये और उन्हें चार साल की सजा हुई थी।
इससे पहले इन छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उल्लेखनीय है कि न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डाले जाने के आरोप में एक न्यायाधीश अधिकतम आजीवन कारावास की सजा दे सकता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 13, 2012, 18:51