Last Updated: Thursday, August 4, 2011, 05:16
लंदन : हॉलीवुड के गायक पॉल मैककार्टनी की पूर्व पत्नी हैदर मिल्स ने मिरर ग्रुप पर अपने फोन हैक करने का आरोप लगाया है. हैदर का आरोप है कि 2001 में उनके भारत में होने के दौरान अखबार समूह ने मैककार्टनी की ओर से उनके पास आए ‘टेक्स्ट मैसेज’ पाने के लिए उनका फोन हैक किया था.
जिस समय हैदर का फोन हैक हुआ उस समय वह मैककार्टनी की प्रेमिका थीं. दोनों ने 2002 में शादी की और 2008 में दोनों का तलाक हो गया.
हैदर ने बीबीसी को बताया कि मिरर ग्रुप के एक वरिष्ठ पत्रकार ने उनके वॉइसमेल हैक करना स्वीकार किया था.
हैदर ने बताया कि 2001 की शुरूआत में उनकी मैककार्टनी से लड़ाई हो गई थी. इसके बाद वह भारत आईं. इस दौरान मैककार्टनी ने उनकी नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें कई संदेश भेजे. इसके बाद मिरर ग्रुप के एक वरिष्ठ संवाददाता ने हैदर को फोन करके वे सभी संदेश सुनाने शुरू कर दिए. हैदर ने बताया कि उन्होंने पत्रकार को यह कहते हुए चुनौती दी कि तुमने मेरा फोन हैक किया और अगर तुम इस स्टोरी का कुछ करोगे तो मैं पुलिस में चली जाउंगी.
ट्रिनिटी मिरर ने इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, ‘हमारा रुख स्पष्ट है. हमारे सभी पत्रकार आपराधिक नियमों और प्रेस कंप्लेंट्स कमीशन (पीसीसी) की आचार संहिता के तहत काम करते हैं.’ बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फुटबॉल खिलाड़ी रियो फर्डिनैंड और टीवी प्रस्तोता उलरिका जोंसन समेत कई अन्य जानी-मानी हस्तियों को भी लगता है कि मिरर समूह ने उनके फोन हैक किए.
First Published: Thursday, August 4, 2011, 10:46