Last Updated: Friday, January 6, 2012, 17:07
लंदन : मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक के मालिकाना हक वाली ब्रिटिश टैबलॉयड ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ में फोन हैकिंग की जांच करने वाले अधिकारियों ने न्यूज इंटरनेशनल की विवादित पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहीं रेबेका ब्रूक्स की निजी सहायक चेरिल कार्टर को गिरफ्तार किया है।
ऑपरेशन वीटिंग के तहत बंद हो चुके अखबार में फोन हैकिंग की जांच के दौरान अब तक 17 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। महिला को न्याय की दिशा गुमराह करने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 47 साल की कार्टर का नाम उजागर नहीं किया लेकिन मामले को कवर कर रहे पत्रकारों ने यह पहचान जाहिर किया है।
स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा, ‘ऑपरेशन वीटिंग के अधिकारियों ने आज सुबह एसेक्स से 47 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया।’ महिला फिलहाल न्यूज इंटरनेशनल या ब्रूक्स की कर्मचारी नहीं है। कार्टर ने ब्रूक्स के साथ 19 सालों तक काम किया और ऐसी संभावना है कि वह ब्रूक्स की कार्य पद्धति को भलीभांति जानती है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 22:37