Last Updated: Thursday, November 22, 2012, 19:13
लंदन : ब्रिटेन में फोन हैकिंग स्कैंडल के बाद मीडिया की नैतिकता और मानकों के संदर्भ में शुरू की गई जांच की रिपोर्ट आगामी 29 नवंबर को सार्वजनिक की जाएगी। इस जांच को अंजाम दे रहे पूर्व वरिष्ठ न्यायाधीश ब्रायन लेवेसन उस दिन इस बात का ऐलान करेंगे कि वह समाचार पत्रों को लेकर कठिन नियमन के पक्षधर हैं अथवा नहीं।
पिछले साल जुलाई महीने में प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने लेवेसन को प्रिंट मीडिया की कार्यशैली, व्यवहार और नैतिकता की जांच करने की जिम्मेदारी थी। इस मामले में पुलिस, नेताओं और सरकारी अधिकारियों के साथ प्रेस के संबंधों की विशेष रूप से जांच की जा रही है।
फोन हैकिंग मामले के सामने आने के बाद मीडिया की नैतिकता को लेकर सवाल खड़े हुए थे। इस घोटाले के कारण ही रूपर्ट मडरेक के टैबलॉयड ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ को बंद कर दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 22, 2012, 19:13