Last Updated: Friday, March 15, 2013, 19:55

न्यूयॉर्क : फोर्ब्स पत्रिका ने ‘टॉक शो’ की मलिका ओपरा विन्फ्रे को वर्ष 2013 की सबसे प्रभावशाली हस्ती बताया है।
ओपरा के टॉक शो ‘द ओपरा विन्फ्रे शो’ के बंद होने के दो वर्ष बाद भी वह इस सूची के पहले पायदान पर बनी हुई हैं।
वर्ष 2013 के लिए हुए जनमत संग्रह में ओपरा को पिछले वर्ष के मुकाबले एक प्रतिशत कम मत मिले। इस वर्ष उन्हें 48 प्रतिशत मत मिले।
डोपिंग के मामले में फंसे साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग से ओपरा की मुलाकात को दुनिया में 2.8 करोड़ लोगों ने देखा। इससे भी ओपरा की लोकप्रियता का ग्राफ काफी ऊंचा हुआ।
इस सूची के लिए हुई रायशुमारी में ‘लिंकन’ के निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग दूसरे स्थान पर रहे, उन्हें 47 प्रतिशत मत मिले। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 15, 2013, 19:55