Last Updated: Wednesday, December 21, 2011, 05:56
न्यूयार्क : फोर्ब्स की ताजा सूची में 29 साल के गोल्डमैन साक्स के एक निदेशक से लेकर एक स्नातक छात्र सहित, भारतीय मूल के 10 युवाओं ने फेस बुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और पाप स्टार लेडी गागा की श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराया है। ये नए दीप्तिमान सितारे फोर्ब्स पत्रिका की 30 वर्ष से कम आयु के युवाओं की ताजा सूची में हैं जो अपने अपने नवप्रवर्तनों के जरिए एक नई दुनिया गढ़ रहे हैं।
फोर्ब्स की ‘30 अंडर 30’ नाम से चर्चित इस सूची में करीब 360 सबसे अधिक प्रभावी और प्रतिभाशाली नौजवानों की सूची तैयार की है, जिन्हें कंपनियों को या तो आज अपने काम पर लगा लेना चाहिए या वे भविष्य में उनके लिए काम कर रही होंगी। इनके बारे में कहा गया है कि ये युवक कुछ माद्दा रखते हैं। पत्रिका ने ऊर्जा, वित्त, मीडिया, कानून, मनोरंजन, विज्ञान, डिजाईन और प्रौद्योगिकी समेत 12 विभिन्न क्षेत्रों से नौजवानों को चुना है। भारतीय मूल के नौजवानों में 17 साल के आस्टिन कालेज के छात्र और अन्वेषक परम जग्गी का भी नाम है। इन्होंने ऐल्गी से भरा एक उपकरण तैयार किया है, जिसके कार की टेलपाईप पर लगाने पर यह कार्बन डायऑक्साईड को ऑक्सीजन में परिवर्तित करता है।
इधर, 23 साल के डैमेस्कस फॉर्च्यून के मुख्य कार्यकारी विवेक नायर औद्योगिक कार्बन उत्सर्जन को कार्बन की नैनोट्यूब में बदलने की प्रौद्यागिक इजाद कर रहे हैं। वित्तीय क्षेत्र में विकास महिंद्रा को चुना गया है जो बैंक अमेरिका मेरिल लिंच में वित्तीय सलाहकार हैं। पच्चीस साल के ब्रोकर की कहानी खाकपति से लखपति बनने की है। तीन साल में उन्होंने 3.8 करोड़ डॉलर कमाए,जिसमें 50 लाख डालर की सेवानिवृत्ति बचत योजना भी शामिल है।
इसी कड़ी में अगला नाम मनवीर निज्झर का है जो सिटीग्रुप में यूरोपीय इक्विटी वायदा बिक्री के सह-प्रमुख हैं।
लंदन स्कूल आफ इकानामिक्स के 28 साल के स्नातक ने इससे पहले चार साल तक बीएनपी पारिबा में काम किया है। सूची में 29 वर्ष के एक अन्य भारतीय मूल के नौजवान हैं कुणाल शाह गोल्डमैन साक्स के प्रबंध निदेशक हैं। कुणाल वैश्विक स्तर की इस प्रमुख वित्तीय कंपनी के अब तक के सबसे युवा प्रबंध निदेशक हैं।
विज्ञान के क्षेत्र में 29 साल के राज कृष्णन का नाम इस सूची में है जो बायोलाजिकल डायनेमिक्स के मुख्य कार्यकारी हैं और यह कैंसर की जांच के तरीके पर काम कर रहे हैं। वाशिंगटन विश्वविद्यालय के 27 वर्षीय सिद्धांत गुप्ता नया घर के लिए सेंसर और साफ्टवेयर विकसित कर रहे हैं जो बिजली, ताप और गैस की बचत करेगा।
इस सूची में अगला नाम 24 वर्षीय निखिल अरोड़ा का है, जो अपना कारोबार करते हैं और मनीत आहूजा भी इसमें शामिल हैं तो सीएनबीसी में प्रोड्यूसर हैं और हेज फंड की विशेषज्ञ हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 21, 2011, 19:26