फ्रांस के संसदीय चुनाव में वामपंथी बहुमत के करीब

फ्रांस के संसदीय चुनाव में वामपंथी बहुमत के करीब

पेरिस : फ्रांस में संसद के लिए हो रहे चुनाव के पहले दौर में वामपंथी उम्मीदवार आगे हैं। निर्वाचन एजेंसियों और निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संसद के चुनाव राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद के समाजवादी एजेंडा के लिए महत्वपूर्ण हैं। फिलहाल संसद के निचले सदन में रूढ़िवादियों का बहुमत है। लेकिन कर्ज से लदे यूरोप के साथ साथ फ्रांस की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए निचले सदन में ओलोंद के लिए वामपंथियों का बहुमत जरूरी है।

रूढ़िवादियों का कहना है कि समाजवादियों की खर्च करने की योजना से फ्रांस पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है क्योंकि खुद फ्रांस और अन्य यूरोपीय देशों से स्पेन की अर्थव्यवस्था बचाने के लिए कहा जा रहा है।

संसद के चुनाव के लिए कल पहले दौर के मतदान के आधार पर निर्वाचन एजेंसियों ने अनुमान जताया है कि नेश्नल असेंबली की 577 सीटों पर 17 जून को होने वाले दूसरे दौर के मतदान में समाजवादियों तथा अन्य वामपंथियों को बहुमत मिल जाएगा।

First Published: Monday, June 11, 2012, 13:14

comments powered by Disqus