Last Updated: Sunday, April 22, 2012, 06:17
पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर के लिए आज 4.4 करोड़ मतदाता वोट डाल रहे है जिससे निकोलस सारकोजी के कार्यकाल के अंत की संभावना जतायी जा रही है।
हालांकि मतदान से बड़ी संख्या में लोगों के गैर हाजिर रहने और मतदाताओं की भारी नाराजगी से नतीजे को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है लेकिन सभी जनमत सर्वेक्षणों में दक्षिणपंथी राष्ट्रपति सारकोजी के अपने सोशलिस्ट प्रतिद्वंद्वी फ्रानेाकोइस होल्लांडे से पीछे रहने और दूसरे स्थान पर आने का संकेत व्यक्त किया गया है।
57 साल के दोनों राजनीतिक धुरंधर छह मई के अंतिम चुनाव में एक दूसरे के आमने सामने हैं और यह चुनाव यह तय करेगा कि विश्व की पांचवी महाशक्ति पर अगले पांच साल के लिए किसका शासन होगा।
फ्रांस के बाह्य क्षेत्रों-अटलांटिक, प्रशांत और हिंद महासागर से लगे द्वीपों पर शनिवार को मतदान शुरू हुआ और आज देश की मुख्य भूमि पर 85 हजार मतदान केंद्रों पर मतदान जारी रहेगा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 22, 2012, 11:47