बंगाल की खाड़ी में नौका डूबने से 54 लापता

बंगाल की खाड़ी में नौका डूबने से 54 लापता

ढाका : बंगाल की खाड़ी में 110 बांग्लादेशी एवं रोहिन्गया शरणार्थियों को म्यामां से मलेशिया ले जा रही एक नौका के डूब जाने के कारण 54 लोग लापता हो गये। बंगाल की खाड़ी में पिछले आठ दिनों में यह ऐसी दूसरी घटना है। गैर कानूनी प्रवासियों को ले जा रही यह नौका बांग्लादेश के दक्षिणपूर्व तटीय क्षेत्र के समीप डूब गयी। अभी तक 56 लोगों को बचाया जा चुका है।

बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के स्थानीय कमांडर लेफ्टीनेंट कर्नन जाहिद हसन ने पीटीआई को बताया, बचे हुए लोगों ने कहा कि वह काम की तलाश में मलेशिया जा रहे थे। हमारी गश्ती नौकाओं ने 11 लोगों को बचाया जबकि मछली पकड़ने वाली नौकाओं ने 45 अन्य को निकाला। बचे हुए लोगों ने बताया कि इस नौका की क्षमता केवल 70 लोगों को ले जाने की थी। यह नौका उस समय एक ओर झुक गयी जब उसमें बैठे लोगों ने पानी में गिर गये एक यात्री को निकालने का प्रयास किया।

यह नौका तटवर्ती जिले काक्स बाजार से करीब 15 किलोमीटर दूर डूबी है। नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि नौसेना एवं कोस्टगार्ड नौकाओं की मदद से समुद्र में बचाव अभियान चलाया जा रहा है। पिछले आठ दिनों में नाव डूबने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 130 बांग्लादेशी और रोहिन्गया लोगों को मलेशिया ले जा रही नौका डूब गयी थी।

आधिकारिक तौर पर कहा गया कि केवल छह ही लोग सुरक्षित बच पाये जबकि अनधिकृत खबरों के अनुसार कई लोग बच गये थे लेकिन पुलिस के डर से जानकारी नहीं दी गयी क्योंकि मलेशिया की गैर कानूनी यात्रा के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 23:47

comments powered by Disqus