Last Updated: Sunday, June 16, 2013, 20:13
काठमांडो : नेपाल में नयी संवधिान सभा के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा के खिलाफ सीपीएन माओवादी सहित 44 विभिन्न पार्टियों के बंद के दौरान आज आम जनजीवन प्रभावित रहा। सड़कों से निजी एवं सार्वजनिक वाहन नदारद रहे और बाजार बंद रहे। स्कूल, कॉलेज और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद के कारण प्रभावित हुए।
मोहन वैद्य के नेतृत्व वाली सीपीएन माओवादी और अशोक राय के नेतृत्व वाली संघीय समाजवादी पार्टी सहित अन्य पार्टियों ने बंद का आह्वान किया। गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में 19 नवंबर को संविधान सभा का चुनाव कराने की घोषणा की थी।
कट्टरपंथी माओवादी नेता वैद्य ने चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। खबर लिखे जाने तक देश भर में बंद शांतिपूर्ण रहा। किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 16, 2013, 20:13