बंदर समझकर बेटे की गोली मारकर हत्या

बंदर समझकर बेटे की गोली मारकर हत्या

काठमांडो : पश्चिमी नेपाल में एक दुखद घटना में एक व्यक्ति ने अपने बेटे को गलती से फसल चुराने का प्रयास कर रहा बंदर समझ लिया और गोली मारकर उसकी जान ले ली।

पुलिस ने बताया कि पश्चिमी अर्घाखाची जिले में सिद्धार्थ गांव के गुप्ता बहादुर पुलैम ने गत शुक्रवार को अपने बेटे चित्रा को उस वक्त गोली मार दी जब वह पेड़ पर चढ़ रहा था।

गुप्ता बहादुर बंदरों को खदेड़ने के लिए बंदूक लेकर अपने खेत गया था। वे उसके मक्के की फसल को खा रहे थे। चित्रा भी बंदर को खदेड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ रहा था तभी उसके पिता ने उसे गोली मार दी।

गुप्ता बहादुर ने कहा, मैंने गौर नहीं किया कि मेरा बेटा पेड़ पर है। जब मैंने अपने बेटे को मृत देखा तो मेरा दिल टूट गया। पुलिस ने गुप्ता बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 26, 2012, 18:11

comments powered by Disqus