बंदूकधारियों ने इराक में 16 लोगों की हत्या की

बंदूकधारियों ने इराक में 16 लोगों की हत्या की

बगदाद : इराक में अलग-अलग घटनाओं में 16 लोगों की हत्या कर दी गई और देश से जॉर्डन तथा सीरिया जाने वाले मुख्य मार्ग की जांच चौकी पर तैनात आठ पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया गया। बंदूकधारियों ने बगदाद में आतंकवाद निरोधक पुलिस के कप्तान के घर में हमलाकर अधिकारी और उनके परिवार के लोगों की हत्या कर दी। हमलावरों ने शिया बहुल इलाके में एक सुन्नी धर्मगुरु की भी गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने आज तड़के घर में घुसकर कैप्टन अदनान इब्राहिम, उनकी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की हत्या कर दी। वहां से बाहर निकलते हुए उन्होंने रोकने की कोशिश करने वाले पुलिसकर्मी की भी हत्या कर दी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 19, 2013, 00:25

comments powered by Disqus