Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 09:20

लंदन : ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि बकिंघम पैलेस के बाहर परेड में पहली बार कोई सिख सैनिक अपनी पारंपरिक पगड़ी पहनकर शामिल हुआ।
गार्डमैन जतिंदरपाल सिंह भुल्लर ने आज महारानी एलिजाबेथ- द्वितीय के आवास से बाहर चेंजिंग ऑफ गार्ड में शामिल हुए तो उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। रक्षा मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने कहा कि भुल्लर बहुत उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।
स्काटिस गार्ड रेजीमेंट के जवान 25 वर्षीय भुल्लर ने कहा कि धर्म-कर्म मानते हुए सरकारी सेवा को अंजाम देना और पगड़ी पहनना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 13, 2012, 09:20