बगदाद के कैफे में बम विस्फोट, 27 लोगों की मौत

बगदाद के कैफे में बम विस्फोट, 27 लोगों की मौत

बगदाद : अमेरिकी बलों की वापसी के बाद से इराक में होने जा रहे पहले चुनावों से दो दिन पहले गुरुवार रात बगदाद के एक कैफे में हुए बम विस्फोट में 27 लोगों की मौत हो गयी। यह कैफे बिलियर्ड्स और वीडियो गेम्स खेलने आने वाले युवाओं का पंसदीदा ठिकाना है।

पिछले एक महीने में इराक में हुआ यह सबसे जानलेवा हमला था। हिंसाग्रस्त और राजनीतिक संकट से जूझ रहे इराक में शनिवार को होने वाले प्रांतीय चुनावों की विश्वसनीयता को लेकर जारी चिंताओं के बीच यह बम धमाके हुए।

सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि सुन्नी बहुल अमरिया के पड़ोसी इलाके में गुरूवार को रात दस बजे (जीएमटी के अनुसार शाम सात बजे) हुए बम धमाकों में 50 से अधिक लोग घायल भी हुए। मारे गए लोगों में कम से कम तीन बच्चे और एक महिला शामिल हैं।

विस्फोट एक शॉपिंग मॉल की दूसरी मंजिल पर स्थित दुबई कैफे में हुआ। मॉल में कई रेस्त्रां और कपड़ों की दुकानें हैं जिस वजह से तब मॉल में बहुत सारे परिवार मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 19, 2013, 14:16

comments powered by Disqus