बगदाद में आत्मघाती विस्फोट, 7 मरे

बगदाद में आत्मघाती विस्फोट, 7 मरे

बगदाद में आत्मघाती विस्फोट, 7 मरेबगदाद : बगदाद में चाक-चौबंद सुरक्षा से लैस ग्रीन जोन के एक द्वार से सोमवार को एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी एक कार टकरा दी, जिसमें तीन सुरक्षा अधिकारी सहित सात लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि इराक की राजधानी में टिगरीस नदी पर बने पुल के पास सुबह के व्यस्त समय के दौरान यह हमला हुआ।

यह पुल कारदा जिला और ग्रीन जोन को जोड़ता है, जहां ज्यादातर सरकारी कार्यालय हैं। वहां संसद भवन और कई दूतावास हैं।

उन्होंने बताया कि विस्फोट के चलते कई कारों में आग लग गई।

एक अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में आठ सुरक्षा अधिकारी सहित 26 लोग घायल हो गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 17, 2012, 18:37

comments powered by Disqus