Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 19:00
बगदाद : बगदाद के उत्तर में सैन्य अड्डे के निकट कार बम विस्फोट में 27 लोगों की मृत्यु हुई है और 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट मंगलवार दोपहर में हुआ जब इराकी सैनिक राजधानी के उत्तर में ताजी में अड्डे को छोड़ रहे थे। उन्होंने बताया कि मरने वालों में 19 सैनिक शामिल हैं।
अस्पताल अधिकारियों ने मरने वालों की पुष्टि की। सभी अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दी क्योंकि वे मीडिया से बातचीत करने के लिए अधिकृत नहीं थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 19:00