Last Updated: Monday, August 29, 2011, 04:30

इराक की राजधानी बगदाद के पश्चिमोत्तर इलाके में एक मस्जिद में इबादत के दौरान हुए आत्मघाती विस्फोट में 28 लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को उम-अल-कूरा मस्जिद में इबादत के दौरान यह आत्मघाती विस्फोट हुआ.
मारे गए लोगों में पश्चिमी अनबर प्रांत के सांसद खालेद अल-फहदवी भी शामिल हैं.
सुन्नी बहुल इस इलाके में हुए आत्मघाती विस्फोट में कई बच्चे भी मारे गए हैं.
सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को चारो ओर से घेर लिया है. अभी तक किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.
First Published: Monday, August 29, 2011, 10:00