Last Updated: Friday, April 27, 2012, 05:04
बाकुबा : इराक में एक कैफे के पास एक कार में तथा कैफे के भीतर बम फटने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि बगदाद में बम हमलों में चार अन्य लोग मारे गए।
पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल अहमद अल-कारखी ने बताया कि गरमा गांव में एक आत्मघाती हमलावर में कैफे पर हमला किया। कैफे के भीतर से जब घायलों को निकाला जा रहा था उसी दौरान एक अन्य बम कैफे के भीतर फटा। दोनों धमाकों में आठ लोग मारे गए हैं और 18 घायल हैं।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बगदाद में एक अन्य बम धमाके में दो लोग मारे गए हैं तथा नौ घायल हो गए । एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि पूर्वी सद्र शहर के पड़ोस में सेना के गश्ती दल के गुजरने के दौरान सड़क किनारे रखा एक बम फटा जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 27, 2012, 10:34