Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 18:48
बगदाद: इराक की राजधानी में हुए श्रंखलाबद्ध हमलों में 14 लोग मारे गए और 45 लोग घायल हो गए । प्रत्याक्षदर्शी के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह करीब नौ बजकर 30 मिनट पर बगदाद के एक लोकप्रिय बाजार में एक टैक्सी में विस्फोट हुआ ।
पुलिस और चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि इस विस्फोट में आठ लोग मारे गए और 26 घायल हो गए ।
विस्फोट के वक्त हल्दी मायथम और उनके दो बच्चे नाश्ता कर रहे थे ।
मायथम ने बताया, ‘विस्फोट से उनके घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिल गईं।’ उन्होंने बताया, ‘विस्फोट के बाद हमने गोलियां चलने की आवाज सुनी । शायद पुलिस चला रही थी जैसा कि वह विस्फोट के बाद अक्सर करती है ।’ गुरुवार सुबह एक पुलिस गश्ती दल सड़क के किनारे हुए एक बम विस्फोट की चपेट में आ गया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह घायल हो गए । (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 18:48