Last Updated: Friday, October 28, 2011, 03:11
बगदाद : बगदाद में हुए दो बम विस्फोटों में मरने वालों की संख्या 32 हो गई है। हमलों में 71 लोग घायल हुए हैं।
रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात बगदाद में दो बम विस्फोट हुए जिनमें 32 लोग मारे गए और 71 घायल हो गए। दूसरी ओर गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने मृतकों की संख्या 36 और घायलों की संख्या 78 बताई है। दोनों अधिकारियों ने नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर यह जानकारी दी है।
शुरू में अधिकारियों ने कहा था कि कम से कम 10 लोग मारे गए और 32 घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि एक विस्फोट स्थानीय समयानुसार, शाम करीब सात बजे हुआ। भीड़ भरे बाजार में विस्फोट के बाद सुरक्षा बल के जवान और लोग वहां एकत्र हुए थे कि दूसरा विस्फोट हो गया।
अधिकारियों के अनुसार, 15 अगस्त को हुए हमले के बाद इस बार विस्फोट में इतनी अधिक संख्या में लोग मारे गए हैं। 15 अगस्त को कुत शहर के दक्षिण में हुए दो विस्फोटों में 40 लोग मारे गए थे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 28, 2011, 16:26