बगदाद हमले में 8 लोगों की मौत

बगदाद हमले में 8 लोगों की मौत

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार को आत्मघाती बम हमले सहित अलग अलग विस्फोटों में कम से कम आठ लोगों की जानें गईं और आठ अन्य घायल हुए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस सूत्र के हवाले से बताया एक घटना में बंदूकधारियों के एक दल और एक आत्मघाती हमलावर ने बगदाद के ग्रीन जोन के करीब हर्तिया जिले के अनबर प्रांत में सुन्नी पारामिलिट्री दल सहवा के नेता विसाम अल-हरदान के घर पर हमला किया, जिसमें हरदान के छह अंगरक्षक मारे गए और आठ लोग घायल हुए।

सूत्र ने बताया कि हरदान हमले में घायल हुए पर बच कर भाग निकलने में कामयाब रहे। एक पुलिस अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि इसके अलावा भी पूर्वी और दक्षिणी बगदाद में बंदूकधारियों के हमले में दो लोग मारे गए हैं।

हाल के वर्षो में इराक में हिंसा की वारदातें काफी बढ़ी हैं, जिससे जनता में यह डर बैठ गया है कि इराक फिर से 2006-07 के गृह युद्ध की तरफ वापस लौट रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 3, 2013, 09:03

comments powered by Disqus