Last Updated: Friday, March 23, 2012, 14:56
ओस्लो : नार्वे ने शुक्रवार को कहा कि वह पालन केन्द्र में रखे गए दोनों भारतीय बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए नया समाधान खोजने की कोशिश कर रहा हैं। नार्वे ने कल ही बच्चों के परिवार में उत्पन्न मतभेद को देखते हुए उनके संरक्षण का भार उनके चाचा को सौंपने से मना कर दिया था।
स्टावैंजर नगरपालिका के संचार सलाहकार थॉमस बोरे ओल्सेन ने कहा कि हालांकि आज की सुनवाई रद्द कर दी गई है, लेकिन यह बच्चों के कल्याण के लिए नई राह खोजने की प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करेंगे। बच्चों को इसी शहर के बाल पालन केंद्र में रखा गया है।
भावनात्मक अलगाव के आधार पर नार्वे सरकार ने पिछले वर्ष मई में भारतीय दंपति अनुरूप और सागरिका भट्टाचार्य के तीन वर्षीय पुत्र अभिज्ञान और एक वर्षीय पुत्री ऐश्वर्या को पालन केन्द्र में भेज दिया था। ओस्लेन ने कहा कि यह बताना आवश्यक है कि इस मामले में वकील, प्राइवेट पार्टियों और स्टावैंजर जिला अदालत के साथ बात करके अगला कदम उठाना जरूरी है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 20:52