बच्चों को गुरुवार को न पढ़ाएं गणित-भौतिकी !

बच्चों को गुरुवार को न पढ़ाएं गणित-भौतिकी !

बच्चों को गुरुवार को न पढ़ाएं गणित-भौतिकी !मास्को : रूस ने अपने यहां के विद्यालयों को गुरुवार के दिन छात्रों को गणित और भौतिकी जैसे कठिन विषय न पढ़ाने की सिफारिश की है, क्योंकि यह सप्ताह का सबसे मुश्किल दिन होता है। यह सिफारिश रूस के चीफ सेनेटरी डॉक्टर ने की है।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक डॉक्टर गेनेदी ओनिशेंको ने एक रेडियो स्टेशन को दिये इंटरव्यू में कहा है कि गुरूवार का दिन सप्ताह का सबसे कठिन दिन होता है और उस दिन दिमाग पर ज्यादा बोझ डालने वाले विषय नहीं पढ़ाये जाने चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों का दिमागी तनाव दूर करने के लिये अभिभावकों को भी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 29, 2012, 14:22

comments powered by Disqus