बजट पेश करने के बाद इस्तीफा नहीं दूंगा: गिलानी

बजट पेश करने के बाद इस्तीफा नहीं दूंगा: गिलानी

बजट पेश करने के बाद इस्तीफा नहीं दूंगा: गिलानीइस्लामाबाद : प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के संदर्भ में वह अगले सप्ताह बजट पेश करने के बाद अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से शुरू करने से इंकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में प्रधानमंत्री को दोषी करार देते हुए सांकेतिक सजा सुनायी गई थी जिसके बाद उन्हें अयोग्य करार दिए जाने को लेकर अटकलें लगायी जा रही थीं।

गिलानी ने ‘प्राइम मिनिस्टर ऑनलाइन’ कार्यक्रम में कहा, ‘सभी उपलब्धियों के बाद मुझे इस्तीफा क्यों देना चाहिए?’ ‘प्राइम मिनिस्टर ऑनलाइन’ एक माह में एक बार प्रसारित होता है। इसमें प्रधानमंत्री पूरे देश के लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हैं।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गिलानी को संसद से अयोग्य करार देने की बात चल रही थी लेकिन नेशनल एसेंबली के स्पीकर ने उन्हें अयोग्य करार देने से इंकार कर दिया था। विपक्षी पीएमएल.एन और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने सुप्रीम कोर्ट में स्पीकर की व्यवस्था को चुनौती दी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 1, 2012, 09:19

comments powered by Disqus