Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 00:11
बीजिंग : कम्युनिस्ट पार्टी के महत्वपूर्ण नेता रहे बो शिलाई के करीबी और चीन के एक प्रांत के पूर्व पुलिस प्रमुख देश के सबसे बड़े राजनीतिक विवाद का केन्द्र बन गए हैं। उनपर अमेरिका के लिए विद्रोह करने और अधिकारों का बेजा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है।
चीन के दक्षिण-पश्चिमी शहर चोंगछिन के पूर्व पुलिस प्रमुख 52 वर्षीय वांग लिजुंग की छवि संगठित अपराध के दुश्मन की है। वांग बो के काफी करीब माने जाते हैं। बो की पत्नी गु काईलाई को ब्रिटिश उद्योगपति नील हेयवुड की हत्या के मामले में सजा सुनाए जाने के कुछ सप्ताह बाद वांग पर यह आरोप लगे हैं। वांग चोंगछिन के वाइस मेयर भी रहे हैं। बो इस वर्ष के आरंभ तक इसके प्रशासक थे।
संवाद समिति शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार, वांग पर स्वार्थ के लिए कानून को तोड़ने- मरोड़ने, विद्रोह करने, काम में लापरवाही बरतने, अधिकारों का बेजा इस्तेमाल करने और चेंगदु शहर के जन अभियोजनालय से रिश्वत लेने का आरोप है। रिपोर्ट के मुताबिक, अभियोजन प्राधिकार ने सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदु के इंटरमिडिएट पीपुल्स कोर्ट में वांग के खिलाफ आरोप लगाए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 6, 2012, 00:11