बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरियाई संसद की बैठक

बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरियाई संसद की बैठक

बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरियाई संसद की बैठकसियोल: कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ते तनाव और उत्तर कोरियाई नेताओं द्वारा परमाणु हथियारों के अधिकार की सुरक्षा का संकल्प लेने के एक दिन बाद आज उत्तर कोरियाई संसद की बैठक होने जा रही है।

उत्तर कोरियाई संसद ‘सुप्रीम पीपुल्स एसेंबली’ की यह एक दिवसीय सालाना सत्र आम तौर पर देश की महत्वपूर्ण नीतियों पर चुप ही रहा करता है, मुख्य रूप से इसका काम पहले से तय बजट और व्यक्तिगत बदलावों पर सिर्फ मुहर लगाने का होता है।

लेकिन उत्तर कोरिया द्वारा खुद को ‘युद्ध की स्थिति’ में घोषित किए जाने के बाद हालिया संकट के कारण सत्ताधारी पक्ष के सदस्यों पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव के चलते यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 12:56

comments powered by Disqus