बदल जाएगा ऑस्कर का आयोजन स्थल - Zee News हिंदी

बदल जाएगा ऑस्कर का आयोजन स्थल

लॉस एंजिल्स: हॉलीवुड फिल्मों का सबसे बड़ा सम्मान माना जाने वाला ऑस्कर पुरस्कार कुछ समय बाद नये समारोह स्थल पर आयोजित किया जायेगा। लॉस एंजिलिस के कोडेक थियेटर की जगह अब इसका आयोजन ‘नोकिया थियेटर’ मे किये जाने की संभावना है।

 

हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, 2001 से ही ऑस्कर पुरस्कार समारोह का आयोजन कोडेक थियेटर में किया जाता रहा है लेकिन 2013 में यह हॉलीवुड के बाहर नोकिया थियेटर में आयोजित किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस नये आयोजन स्थल में कोडेक थियेटर से ज्यादा सुविधायें, कुर्सियां और जगह है।

 

एकेडमी के एक प्रतिनिधि का कहना है कि 2013 के बाद के आयोजन के लिये अभी बातचीत नहीं की गई है। इस साल यह पुरस्कार समारोह पहले की ही तरह लॉस एंजिलिस के कोडेक थियेटर में 26 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 13, 2012, 12:56

comments powered by Disqus