Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 11:09
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपना चुनावी अभियान शुरू करते हुए प्रतीत हो रहे हैं। ओबामा ने लोगों से वादा किया है कि वह अपने दूसरे कार्यकाल में भी ‘बड़े बदलाव’ करना जारी रखेंगे।
ओबामा ने लोगों से कहा, हम 2008 में बदलाव के लिए लड़े, हमें उसे सच करने में बहुत मेहनत करनी पड़ी। हो सकता है, वह सब कुछ नहीं हो सका, जो हम चाहते थे। राष्ट्रपति ने लोगों से एक बार फिर खुद को वोट देने की अपील करते हुए कहा, मैं सब को वही बात याद दिलाना चाहता हूं, जो मैंने पिछले चुनावी अभियान में कही थी, वास्तविक बदलाव। बड़ा बदलाव कठिन होता है। यह हमेशा कठिन होता है। इसमें एक से ज्यादा कार्यकाल की जरूरत होती है। इसमें एक से ज्यादा राष्ट्रपति की जरूरत हो सकती है।
उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि आने वाला राष्ट्रपति चुनाव पिछले चुनाव से ज्यादा कठिन हो सकता है। साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से वादा किया कि उन्होंने 2008 में जो काम शुरू किया था, उसे वह पूरा करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 16:39