Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 16:27
मास्को : न्यूयॉर्क से मास्को जा रहे एक यात्री जेट विमान को उसमें बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद आइसलैंड की राजधानी में आपात स्थिति में उतारना पड़ा। रूसी एयरलाइन एयरोफ्लोट की एक प्रवक्ता इरीना दैनेनबर्ग ने बताया, ‘न्यूयॉर्क से मास्को उड़ान के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि विमान में विस्फोटक रखा है।’ उसने बताया कि विमान को रिकजाविक हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया। उसने बताया कि ए-330 विमान में करीब 200 यात्री सवार हैं। इरीना ने बताया कि अधिकारी विमान में यात्रियों और उनके सामान की जांच कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 16:27