Last Updated: Wednesday, April 17, 2013, 13:41
इस्लामाबाद : उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में धर्मनिरपेक्ष अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के नेता आज तब बाल-बाल बच गए जब उनकी कार को निशाना बनाते हुए सड़क किनारे बम विस्फोट किया गया। यह धमाका पार्टी नेताओं पर हुए आत्मघाती हमले के एक दिन बाद हुआ है, जिसमें 16 लोग मारे गए थे और 50 के करीब लोग घायल हुए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों एवं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एएनपी नेता फारूक खान अपनी पार्टी के अध्यक्ष असफ्यंदर वली खान के चुनाव प्रचार के लिए चारसद्दा जिले के सरधेरी क्षेत्र में स्थित अपने घर से स्थानीय समयनुसार सुबह 10.45 बजे निकले थे। इसके कुछ ही देर बाद एक रिमोट कंट्रोल बम से उनकी कार को निशाना बनाया गया।
एएनपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस धमाके में खान को बेहद मामूली चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं है। हालांकि यह धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इससे कार का पिछला हिस्सा क्षतीग्रस्त हो गया और सड़क पर एक गड्ढा सा बन गया।
खबर पखतूनख्वां विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे खान अपनी पार्टी के मुखिया असफ्यंदर वली खान के भी चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाल रहे हैं। प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने असफ्यंदर को जान से मारने की धमकी दे रखी है और इस कारण वे लोगों के बीच कम ही दिखते हैं। अभी तक किसी भी समूह ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, इस तरह के धमाकों के लिए अक्सर तालिबान को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 17, 2013, 13:41