बराक ओबामा की बढ़ी लोकप्रियता - Zee News हिंदी

बराक ओबामा की बढ़ी लोकप्रियता



वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है और करीब 50 फीसदी लोगों ने उनके कामकाज को उचित बताया है। मंगलवार को एक नयी राष्ट्रीय रायशुमारी के इन नतीजों ने राष्ट्रपति पद के चुनावों में नामांकन हासिल करने की खातिर प्रयासरत शीर्ष रिपब्लिकन प्रतिद्वन्द्वी से ओबामा को आगे कर दिया है।

 

करीब 50 फीसदी लोगों ने ओबामा के कामकाज के पक्ष में राय जाहिर की है जबकि अमेरिकी मतदाताओं के बीच ओबामा की पकड़ का पता लगाने के लिए गैलप डेली द्वारा की गई रायशुमारी में उनके कामकाज के प्रति नाखुशी जाहिर करने वालों की संख्या 44 फीसदी कम हुई है।

 

गैलप की रायशुमारी के अनुसार, स्वीकृति वाले 50 फीसदी अंक मायने रखते हैं क्योंकि डाइट आइजनहावर से लेकर सभी ऐसे पूर्ववर्ती राष्ट्रपति दोबारा निर्वाचित हुए हैं जिनके कामकाज को पसंद करने वालों की संख्या चुनाव के दौरान 50 फीसदी या उससे अधिक थी।

 

इसी दौरान, ओबामा अपने प्रतिद्वन्द्वी मिट रोमनी से 49 से 42 फीसदी बढ़त बनाए हुए हैं। समझा जाता है कि मंगलवार को पांच राज्यों में हुए रिपब्लिकन प्रायमरी के बाद वह राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से नामांकन हासिल कर लेंगे।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 13:19

comments powered by Disqus