Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 11:05
लंदन : स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस का कहना है कि भारतीय सेना के अवकाश प्राप्त अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल केएस बराड़ पर हमला करने वालों ने लंबी काली जैकेट पहन रखी थी और उनकी लंबी दाढ़ी थी। पुलिस ने कहा कि मध्य लंदन के ओल्ड क्यूबेक स्ट्रीट पर हमले के बाद बराड़ और उनकी पत्नी की मदद करने वालों से वह बातचीत करना चाहती है। जांच अधिकारी इस हमले के मंसूबे का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
बीती रात तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई थी। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘हमला करने वाले चारों लोगों ने स्याह कपड़े पहन रखे थे। उन्होंने उपर से एक लंबी काली जैकेट पहन रखी थी। एक व्यक्ति अन्य तीन हमलावरों के मुकाबले कम उम्र और दुबला-पतला था।’ बयान में कहा गया कि जांच अधिकारी उस क्षेत्र के लोगों से बात करना चाहते हैं जिनके पास इस घटना को लेकर कुछ जानकारी है।
खासतौर पर उन लोगों से बात करने की कोशिश है जिन लोगों ने बराड़ और उनकी पत्नी की मदद की थी। बराड़ के अनुसार मौके से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिससे पुलिस को हमलावरों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल सकती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 11:05