Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 00:19

लंदन : ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ के नायक रहे लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) के एस बराड़ पर हुए हमले को ब्रिटिश पुलिस हत्या का प्रयास मान रही है। साथ ही, उसने चार हमलावरों को एशियाई रंग-रूप का बताया है। लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि रविवार को मध्य लंदन में बराड़ पर हुए हमले में संलिप्त सभी चार लोगों की लंबी दाढ़ियां थीं। इस हमले के सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुलिस इस बात पर भी विचार कर रही है कि हमलावरों के फोटो स्केच जारी किया जाए या नहीं। ये हमलावर एशियाई मूल के माने जा रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस इस हमले को हत्या के प्रयास के रूप में देख रही है।
हालांकि, प्रवक्ता ने इस बात से इनकार किया कि पुलिस ने कभी यह टिप्पणी की थी कि घटनास्थल पर हमलावरों में से एक का मोबाइल फोन छूट गया था। इस बाबत पहले दावा किया गया था। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और पुलिस ने लोगों से सहायता के लिए अपील की है।
बराड़ को इस हमले में चोट लगी थी। वह आज अपनी पत्नी मीना के साथ मुंबई लौट गए। बराड़ (78) ने कहा कि उन्हें पूरी तरह से ऐसा लगता है कि 1984 के ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ में उनकी भूमिका को लेकर खालिस्तान समर्थक तत्वों ने उनकी हत्या की कोशिश की।
हमले के बाद बराड़ ने बताया कि उन्होंने मुंबई में सेना के अधिकारियों को लंदन की अपनी निजी यात्रा के बारे में बताया था लेकिन यहां स्थित भारतीय उच्चायोग ने बताया कि वह उनकी इस यात्रा से अनजान थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 00:10