बर्मा बुलाना बंद करें सू ची : म्यांमार

बर्मा बुलाना बंद करें सू ची : म्यांमार

बर्मा बुलाना बंद करें सू ची : म्यांमारयंगून : म्यांमार के अधिकारियों ने लोकतंत्र समर्थक एवं विपक्ष की नेता आंग सान सू ची से देश को ‘बर्मा’ बुलाना बंद करने का आदेश दिया है।

म्यांमार के सरकारी मीडिया के अनुसार देश के औपनिवेशिक काल के नाम का इस्तेमाल आमतौर पर पूर्व जुंटा का अनादर करने के लिए किया जाता है।
म्यांमार की पुरानी सरकार ने देश के आधिकारिक नाम को दो दशक पहले बदलकर म्यांमा कर दिया था। उसने यह दलील दी थी कि बर्मा ब्रिटिश औपनिवेशवाद की विरासत है और जातीय आधार पर विविधपूर्ण भूमि केवल बर्मा के बहुसंख्यक लोगों की है।
सू ची और उनकी पार्टी नेशनल लीग फार डेमोक्रेसी ने इस परिवर्तन का कड़ा विरोध करते हुए उसे सैन्य जनरलों की नया देश का निर्माण करने का प्रयास करार दिया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 29, 2012, 17:44

comments powered by Disqus