बर्लुस्कोनी का पार्टी खर्चे 1.6 करोड़ पाउंड

बर्लुस्कोनी का पार्टी खर्चे 1.6 करोड़ पाउंड

लंदन : इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने अपनी बिंदास पार्टियों ‘बुंगा-बुंगा’ पर करीब 1.6 करोड़ पाउंड खर्च किए थे। समाचार पत्र ‘द सन’ के मुताबिक यह खुलासा 75 साल के बर्लुस्कोनी के खिलाफ सुनवाई के दौरान हुआ। बर्लुस्कोनी पर नाबालिग के साथ पैसे देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है।

अभियोजकों का कहना है कि मिलान के निकट बर्लुस्कोनी के आवास पर हुई पार्टियों में शामिल रहीं महिलाओं को पैसे, कार और गहने दिए गए। इस पार्टियों में शामिल महिलाएं बर्लुस्कोनी के साथ हमबिस्तर भी होती थीं। उनके एकाउंटेंट गुइसीने स्पिनेवली ने बताया कि इन पार्टियों के लिए उन्होंने 2009 से 2010 के बीच बैंक से 1.6 करोड़ पाउंड निकाले। स्पिनले ने कहा, ‘वह मुझे बताते थे कि लिफाफे में कितने पैसे रखने हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 27, 2012, 14:52

comments powered by Disqus