बर्लुस्कोनी की मुश्किलें नहीं हो रहीं खत्‍म - Zee News हिंदी

बर्लुस्कोनी की मुश्किलें नहीं हो रहीं खत्‍म

रोम : इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बुर्लस्कोनी की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं.  एक लोकल मीडिया ने इस 74 वर्षीय राजनेता की उस विवादास्पद बातचीत का  पूरा  ब्‍यौरा प्रकाशित कर दिया है, जिसमें बर्लुस्कोनी को एक रात में आठ महिलाओं के साथ रंगरेलियां मनाने के बारे में कहते हुए बताया गया है.
बर्लुस्कोनी से संबंधित एक कथित वेश्यावृति रैकेट की जांच पड़ताल के दौरान इस विवादास्पद बातचीत का टेप सामने आया है. इसमें इस बात का भी खुलासा हुआ है कि बुर्लस्कोनी ने उन महिलाओं को धन दिया, जिनके साथ उसने रात बिताई। हालांकि, यह उनके पूर्व के दावों का विरोध करता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने कभी भी यौन संबंध बनाने के लिए पैसा नहीं दिया.
एक अन्‍य अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि किस प्रकार कोकीन के एक डीलर और 36 वर्षीय दलाल गियानपालो तारांतिनी ने इटली के प्रधानमंत्री के लिए पार्टियों का आयोजन किया, जिनमें युवा अभिनेत्रियां और पार्टी गर्ल शामिल थीं. बर्लुस्कोनी को अक्टूबर 2008 में तारांतिनो को यह कहते हुए रिकार्ड किया गया था कि वह महिलाओं को पैसा देने की अधिक चिंता नहीं करें, क्योंकि उनका पहले ही ख्याल रखा जा रहा है.
वर्ष 2009 की शुरुआत में रिकार्ड किए गए इस टेप में बर्लुस्कोनी को यह कहते सुना गया है, बीती रात मेरे कमरे के बाहर लाइन लगी थी और वे संख्‍या के लिहाज से कुल 11 थीं. मैं केवल आठ को ही निपटा पाया। मैं इससे ज्यादा को नहीं संभाल सकता था. लेकिन आज  सुबह, मैं खुद को बेहद ऊर्जावान और तरोताजा महसूस कर रहा हूं.

First Published: Monday, September 19, 2011, 08:23

comments powered by Disqus