'बलूचिस्तान की आजादी का समर्थन नहीं' - Zee News हिंदी

'बलूचिस्तान की आजादी का समर्थन नहीं'




इस्लामाबाद : बलूचिस्तान के लोगों की स्वतंत्रता की मांग को लेकर कांग्रेस में पेश किये गए विधेयक की पाकिस्तानी नेतृत्व की ओर से की गई तीव्र आलोचना के बीच अमेरिका ने रविवार को कहा कि वह प्रांत की स्वतंत्रता का समर्थन नहीं करता।

 

अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता राबर्ट रेनिस ने एक बयान में कहा, अमेरिका पाकिस्तान की प्रांतीय अखंडता का सम्मान करता है। कांग्रेस के सदस्य कई विदेशी मामलों पर विधेयक पेश करते हैं और इन विधेयकों से अमेरिकी की किसी विशेष नीति के अनुमोदन को लेकर मतलब नहीं निकाले जा सकते।

 

यह बयान अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सांसद डाना रोहराबैचर द्वारा पेश प्रस्ताव की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की ओर से निंदा करने और उसे पाकिस्तान की अखंडता पर हमला बताने वाले बयान के एक दिन बाद आया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 19, 2012, 17:38

comments powered by Disqus