बलूचिस्तान में नाटो के तेल टैंकरों पर हमला

बलूचिस्तान में नाटो के तेल टैंकरों पर हमला

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने सोमवार को नाटो के दो तेल टैंकरों को फूंक डाला। इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गए।

पुलिस ने बताया कि बलूचिस्तान प्रांत के कच्ची जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस हमले में तीन ड्राइवर जख्मी हो गए।

जिन टैंकरों पर हमला किया गया उन्हें कराची से अफगानिस्तान ले जाया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, ड्राइवरों को गोलियां लगी हैं ।

सुरक्षा बलों के मौके पर पहुंचने से पहले हमलावर टैंकरों को आग के हवाले कर भाग चुके थे। जख्मी हुए लोगों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और हमलावरों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने हाल ही में अफगानिस्तान जाने वाले नाटो के आपूर्ति मार्ग को सात महीने के बाद खोला था। नाटो हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद पिछले साल नवंबर में इस मार्ग को बंद कर दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 3, 2012, 22:49

comments powered by Disqus