Last Updated: Friday, November 2, 2012, 22:54
कराची : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक पेट्रोल पंप के पास बंदूकधारियों ने एक वैन पर गोलीबारी की जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। इस गोलीबारी से पेट्रोल पंप में आग लग गई।
समाचार चैनल ‘जिओ न्यूज’ ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा है कि खुजदार में एक पेट्रोल पंप पर कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक यात्री वैन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके कारण पंप में और वैन में आग लग गई।
वैन में मौजूद लोगों में से सात महिलाओं और चार बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बंदूकधारियों द्वारा वैन पर चलाई गई गोलियां पंप पर मौजूद पेट्रोल के ड्रमों में लगने से उनमें आग लग गईं। इस घटना में आसपास की पांच दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
अभी तक किसी समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है ।
मुख्यमंत्री नवाब असलम रायसनी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 22:54