बलूचिस्तान में विस्फोट, 19 मरे, 25 घायल

बलूचिस्तान में विस्फोट, 19 मरे, 25 घायल

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को एक आतंकवादी द्वारा विस्फोटकों से लैस वाहन से श्रद्धालुओं को ले जा रहे तीन बसों के काफिले को निशाना बनाने से चार महिलाओं सहित कम से कम 19 लोग मारे गए और 25 घायल हो गए।

एक रिपोर्ट के अनुसार यह विस्फोट मस्तुंग जिले में उस समय हुआ जब बसों में सवार श्रद्धालु तफतान से क्वे टा जा रहे थे। विस्फोट में एक बस पूरी तरह नष्ट हो गई। उसमें 43 श्रद्धालु सवार थे। जबकि दूसरी को आंशिक नुकसान पहुंचा है। मसतुंग के उपायुक्त तुफैल बलूच ने बताया कि इस हमले में 19 लोग मारे गए और 25 घायल हो गए। पहले प्राप्त समाचारों में कहा गया था कि श्रद्धालु दो बसों में सवार थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 12:55

comments powered by Disqus