बशीर भारत में पाक के नए उच्चायुक्त - Zee News हिंदी

बशीर भारत में पाक के नए उच्चायुक्त

इस्लामाबाद : विदेश सचिव सलमान बशीर भारत में पाकिस्तान के नए उच्चयुक्त होंगे। दैनिक ‘द न्यूज’ में प्रकाशित एक खबर में कहा गया है कि प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने राजनयिकों के व्यापक फेरबदल को अनुमति दे दी जिसके बाद बशीर भारत में पाक के नए उच्चायुक्त होंगे।
विदेश सचिव बशीर अगले साल सेवानिवृत्त होने वाले हैं। वह वर्तमान उच्चायुक्त शाहिद मलिक का स्थान लेंगे जिनका वर्तमान कार्यकाल अगले साल की दूसरी तिमाही तक है। ‘द न्यूज’ की खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मलिक कुछ समय पूर्व ही सेवानिवृत्त हुए हैं। उनका अनुबंध छह छह माह के लिए बढ़ाया गया है। उच्चायुक्त पद पर अनुबंध की अवधि पूरी होने से पहले ही मलिक की जगह बशीर ले सकते हैं।
गिलानी ने तय किया था कि वर्तमान में अनुबंध पर कार्यरत किसी भी राजनयिक का कार्यकाल और नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने 14 देशों में नए राजनयिकों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी। कूटनीतिकों के वर्तमान फेरबदल को अखबार ने विदेश मंत्रालय के हालिया इतिहास में सबसे बड़ा फेरबदल बताया है। नयी नियुक्तियों के बारे में घोषणा इस सप्ताह के अंत में किए जाने की उम्मीद है। बदलाव के तहत अब रूस, नीदरलैंड, ब्राजील, जर्मनी, मिस्र, अल्जीरिया, क्यूबा, नेपाल, केन्या, यमन, ट्यूनीशिया, चिली और साइबेरिया में पाकिस्तान के नए दूत होंगे। अतिरिक्त विदेश सचिव अब्दुल बासित विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता भी हैं। उन्हें जर्मनी का राजदूत नियुक्त किया गया है। वह अगले माह जर्मनी के राजदूत पद से सेवानिवृत्त होने जा रहे शाहिद कमाल की जगह लेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 6, 2011, 17:57

comments powered by Disqus