Last Updated: Tuesday, February 21, 2012, 12:12
दुबई : बहरीन स्थित एक भारतीय स्कूल के छात्रों को जल्दी ही भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा विकसित विश्व का सबसे सस्ता टैबलेट कंप्यूटर आकाश मिलेगा।
स्कूल के कार्यकारी समिति के अध्यक्ष अब्राहम जॉन ने कहा कि बहरीन स्थित भारतीय स्कूल के कक्षा 12वीं के प्रत्येक छात्र को जल्दी ही टैबलेट कंप्यूटर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगभग 600 आकाश लैपटॉप छात्रों को दिया जाएगा।
जॉन ने बहरीन के गल्फ डेली न्यूज को बताया कि इससे छात्र अपना ज्ञान बढ़ाने में, अपनी योजनाओं और शिक्षकों और विशेषज्ञों से सीखने और अपने दृष्टिकोण को विस्तार देने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि यह लैपटॉप परीक्षाओं में बाहरी ज्ञान को बढ़ाने में काफी सहायक होगा और छात्रों को सूचना के आधार पर निर्णय लेने में सक्षम बनाएगा।
उन्होंने कहा कि यह लैपटॉप पहले कक्षा 12 वीं के छात्रों को दिया जाएगा उसके बाद यह कक्षा 11वीं के छात्रों को दिया जाएगा। जॉन ने कहा कि यह वितरण भारतीय सरकार के निर्देशों के मुताबिक किया जाएगा।
आकाश कम कीमत वाला टैबलेट कंप्यूटर है। सात इंच के टच स्कीन वाले इस कंप्यूटर की कीमत लगभग 35 अमेरिकी डॉलर है। इसे नयी दिल्ली में पांच अक्तूबर 2011 को शुरू किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 21, 2012, 18:49