Last Updated: Monday, November 5, 2012, 19:47
दुबई : बहरीन की राजधानी मनामा के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार को हुए विस्फोट में दो लोग मारे गए। इनमें एक भारतीय नागरिक भी शामिल है।
विस्फोट में मारा गया दूसरा व्यक्ति भी एशियाई है और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इन विस्फोटों को आतंकवादी वारदात करार दिया है।
बहरीन में भारत के राजदूत मोहन कुमार ने पुष्टि की है कि विस्फोट में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है। इसका नाम मुरुगैया बताया गया है। वह अचानक विस्फोटक पर चढ़ गया जिसके बाद हुए विस्फोट में उसकी मौत हुई।
कुमार ने कहा,‘आज सुबह पांच स्थानों पर आईईडी विस्फोट हुए। दुर्भाग्यपूर्ण है कि मारे गए लोगों में भारतीय नागरिक मुरुगैया भी शामिल है।’ उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर भारतीय अधिकारी आगे के विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
इससे पहले बहरीन के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बम पर एक एशियाई व्यक्ति के पांव पड़ गए और फिर विस्फोट में उसकी मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 19:47