बांग्लादेश: 33 नेताओं की जमानत नामंजूर - Zee News हिंदी

बांग्लादेश: 33 नेताओं की जमानत नामंजूर

ढाका : बांग्लादेश की एक अदालत ने पिछले महीने सरकार विरोधी हड़ताल के दौरान हिंसा की साजिश रचने के मामले में आरोपी बीएनपी के कार्यवाहक महासचिव सहित विपक्ष के 33 नेताओं की जमानत नामंजूर कर दी। इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई थी।

 

ढाका में कड़ी सुरक्षा वाले अदालत परिसर में जमानत नामंजूर होने के बाद मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और इसके गठबंधन साथियों के नेताओं को जेल भेजा गया। अदालत के आदेश के बाद बीएनपी कार्यकर्ता हिंसक हो गए। पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरूल इस्लाम आलमगीर और अन्य नेताओं को कैदियों वाले वाहन में बिठाकर कड़ी सुरक्षा के बीच ढाका केन्द्रीय जेल ले जाया गया।

 

आलमगीर और अन्य नेताओं ने हाईकोर्ट के निर्देश के अनुरूप अदालत के सामने आत्मसमर्पण किया था। उन पर 29 अप्रैल को विपक्ष की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने एक यात्री बस फूंकने सहित अन्य हिंसक घटनाओं की साजिश रचने का आरोप है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 23:23

comments powered by Disqus